WhatsApp Icon

UP TET परीक्षा रद्द होने से ठगा सा महसूस कर रहे हैं अभ्यार्थी – आक्रोश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का पेपर लीक होने के कारण दोनों पालियों की परीक्षाएं आननफानन में रदद् कर दी गई। पूरे प्रदेश में एसटीएफ द्वारा दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है।
लगभग 11 बजे पूरे प्रदेश में टीईटी की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों से अचानक पेपर वापस लिया जाने लगा जिससे परीक्षा देने वालों में हड़कम्प मच गया। परीक्षार्थियों को बताया गया कि पेपर लीक होने के कारण पूरे प्रदेश में परीक्षा रद्द कर दी गई है। दूर दराज से परीक्षा केंद्रों पर आए परीक्षार्थियों में आक्रोश देखा गया जो स्वयं को ठगा सा महसूस करते रहे।
अम्बेडकरनगर जनपद में प्रथम पाली में 49 व दूसरी पाली में 37 परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमें लगभग 50 हज़ार लोगों को परीक्षा देनी थी। परीक्षा को सकुशल व नकलविहीन कराने के उद्देहय से 10 सचल दल लगाने के साथ प्रत्येक सेंटर दो पर्यवेक्षक, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था तथा सभी केंद्रों पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि ले जाना माना था व केंद्र के आसपास फ़ोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखने का आदेश था।
बहरहाल टीईटी 2021 की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रदद् होने से परीक्षार्थियों में आक्रोश नज़र आया और परीक्षार्थी स्वयं को ठगा सा महसूस करते रहे।

अन्य खबर

एसपी डॉ कौस्तुभ का तबादला, केशव कुमार होंगे नए कप्तान

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!