लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना अंततः रविवार देर शाम में जारी हो गई। चुनाव आयोग ने दो चरण में चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। 04 मई व 11 मई को चुनाव होंगे जबकि 13 मई को नतीजा आएगा।
बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बलिया, मऊ में 11 मई को मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश के कुल 17 नगर निगम सीट, 199 नगर पालिका की सीट, 544 नगर पंचायत की सीटों पर चुनाव होना है। जिसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद सभी पार्टियां अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गई हैं। यूपी में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होगा।




