बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली परिसर में रविवार को सायं आगामी त्याेहार होली व शबे-बरात के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयाेजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह ने की। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सी.पी. कश्यप, सीटी इंचार्ज रबिंद्र पटेल, राजस्व निरीक्षक बिक्रम बहादुर सिंह सहित नगरवासी, ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में बिभिन्न ग्राम प्रधानों ने अपने क्षेत्र की बिभिन्न समस्याआें पर प्रकाश डालते हुए होलिका दहन की विवादित भूमि का मामला उठाया जिस पर तहसीलदार ने ग्राम समाज की भूमि पर चयनित स्थानों पर ही होलिका दहन किये जाने का आश्वासन दिया। नगरपालिका परिषद् के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने नगर में साफ-सफाई व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिया। तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह ने अपील किया कि होली व शबे-बरात पर्व को सभी शांति पूर्ण तरीके से मनायें। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने कहा कि दोनों त्याेहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। यदि कोई भी व्यक्ति त्याेहारों में खलल पैदा करेगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।
तहसीलदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई शन्ति कमेटी की बैठक


