अम्बेडकरनगर (सूचना नीज़ कार्यालय) समाजवादी पार्टी समर्थकों में प्रत्याशियों चयन पर उंगलियां उठाते हुए विरोध प्रदर्शन तेज़ कर दिया है। टाण्डा में जहां बाहरी प्रत्याशी को हटाने के लिए जगह जगह प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं आलापुर सुरक्षित सीट से सपा के प्रत्याशी बने पूर्व त्रिभुवन दत्त के खिलाफ हज़ारों सपाइयों ने लखनऊ सपा कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया।
आलापुर प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त पर आरोप है कि सरकारी जलाशय की बंजर भूमि पर जबरन अवैध कब्जा के दोषी है और आय से अधिक मामले में भी विजिलेंस को जांच में दोषी पाए गए हैं। आक्रोशित सपाइयों ने उक्त आरोप के साथ लखनऊ स्थित सपा के प्रदेश कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन कोया और “त्रिभुवन हटाओ सपा बचाओ” का नारा दिया।
बहरहाल एक तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सत्ता परिवर्तित देखते हुए स्वयं को मुख्यमंत्री के रूप में देखने लगे हैं जबकि दूसरी तरफ टाण्डा में बाहरी प्रत्याशी का जमकर विरोध हो रहा है और अब आलापुर में भी प्रत्याशी बदलने की मांग तेज़ हो चुकी है और हज़ारों सपाई लखनऊ पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
टाण्डा के बाद अब आलापुर में भी सपा प्रत्याशी बदलने की मांग हुई तेज़ – लखनऊ पहुंचे हज़ारों सपाई





