बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़-मऊ रेल खंड प्रखंड के अमहर पट्टी के समीप ताप्ती गंगा एक्प्रेस से कटकर युवक शहजाद 24 पुत्र मुहम्मद सलीम निवासी पुरब मुहल्ला नई मस्जिद रसड़ा की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस व रसड़ा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही रसड़ा स्टेशन पहुंचने वाली थी कि अमहर पट्टी के समीप युवक शहाजाद ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। युवक किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया यह ज्ञात नहीं हो सका।
ताप्ती गंगा एक्प्रेस से कटकर युवक की मौत


