अम्बेडकरनगर: ट्रक यूनियन और बिल्डिंग मैटेरियल के व्यापारियों के बीच आपसी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक सप्ताह पूर्व बिल्डिंग मैटेरियल के व्यापारियों ने एक दिवसीय हड़ताल कर फुट के हिसाब से मैटेरियल खरीदने की बात पर अडिग रहने का संकेत दिया था वहीं बुधवार को ट्रक यूनियन ने भी अपने शर्त पर अडिग रहने का संकेत देकर आरटीओ विभाग के कार्यालय पर पहुंच विरोध प्रदर्शन करते हुए आरटीओ विभाग द्वारा स्थानीय ट्रकों पर भेदभाव करते हुए बिना वजह परेशान करने का आरोप लगाया। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि आरटीओ विभाग और खनिक विभाग बिना परमिशन, और ओवर लोड ट्रकों पर कार्यवाही से बच रही है। विदित हो कि इन दिनों ट्रांसपोर्ट यूनियन और व्यापारियों के मध्य मौरंग की सप्लाई के तरीके को लेकर तलवारें खिंची हुई है।
दोनों पक्षों के बीच कई दौर की वार्ता के पश्चात भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है और दोनों पक्षों द्वारा हड़ताल घोषित की गई है। इसी के अनुक्रम में आज ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह के नेतृत्व में ट्रक संचालकों द्वारा आरटीओ कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों से वार्ता करते हुए ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगे ना माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है।