मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। धान से भरा ट्रक सतुलन बिगड़ जाने पे पलट गया जिससे बडा हादसा होते होते बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को किनारे कर यातायात को सुचारू कराया।
बताते है कि सोमवार को दोपहर कानपुर से धान लादकर हरियाणा जा रहा ट्रक जव नगर के समीपवर्ती ग्राम छाछा के समीप पहुचा तो अचानक से उसका नियत्रण डगमगा गया जिससे ट्रक पलट गया और उसमे लदी बोरियां सडक के किनारे बिखर गई जिसस सडक जाम हो गई।
ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक – बचा बड़ा हादसा


