पिकअप पर गोबर मिलने के कारण पुलिस ने बना दिया गोवध का आरोपी
गोवध रोकने में असफल सम्मनपुर पुलिस ने उठाया कदम
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर – मान्यता प्राप्त पत्रकार) पिकअप चला कर परिवार का भरण पोषण करने वाले को एक स्थान से दूसरे स्थान पर खरीदी गई पालतू गाय पहुंचाना बहुत भारी पड़ गया। पिकअप पर गाय का गोबर मिलने के कारण पुलिस ने गोवध का आरोप लगाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों का आरोप है कि सम्मनपुर पुलिस ने तिल को ताड़ बना कर पेश किया जिसके कारण युवक का जीवन बर्बाद हो गया।
सम्मनपुर पुलिस का दावा है कि मोहिउद्दीनपुर से जगन्नाथ पुर मार्ग पर पिकअप संख्या यूपी 45 टी 6341 को मुखबिर की सूचना पर रोका गया तो उसमें एक चाकू, एक चापड़ व लंबी रस्सी मिली जिसे सीज़ करते हए आरोपी युवक अशफाकउल्लाह पुत्र बाबुल्लाह निवासी खेतापुर कोतवाली टांडा को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 37/25 पर 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दूसरी तरफ आरोपी युवक अशफाकुल्लाह के पिता बाबुल्लाह का दावा है कि अशफाकुल्लाह पिकअप चला कर अपना परिवार भरण पोषण करता था। दावा किया गया कि परहाजपुर निवासी जगधर यादव द्वारा एक गाय खरीदी गई थी जिसको 300 रुपया भाड़ा पर पिकअप पर लाद कर पहुंचाया था। परिजनों का आरोप है कि सम्मनपुर पुलिस द्वारा पिकअप पर गाय का गोबर होने के कारण अशफाकुल्लाह को होली के दिन हिरासत में लिया गया था और दो दिनों के बाद रविवार को चाकू, चापड़ व रस्सी भी दिखा कर चालान कर दिया गया।
गोवध रोकने में असफल सम्मनपुर पुलिस आला अधिकारियों को खुश करने के उद्देश्य से किसी को भी आरोपी बनाने से नहीं चूक रही है। चर्चा है कि एक थाना पर ही एक पिकअप और भी खड़ी है जिसके लिए तोड़ जोड़ भी किया जा रहा है। सम्मनपुर थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अशफाकुल्लाह के खिलाफ पहले से कोई मुकदमा नहीं है।
बहरहाल सम्मनपुर पुलिस गोवध आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है लेकिन परिजनों व स्थानीय लोगों के अनुसार गिरफ्तार युवक केवल पिकअप के सहारे अपना परिवार चलाता है। अगर परिजनों की बात सग मानी जाए कि सम्मनपुर पुलिस ने तिल को ताड़ बना दिया है तो क्या इस मामले की गंभीरता से जांच होगी या फिर अशफाकुल्लाह अब गोवध आरोपी बन जायेगा।