लखनऊ: अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने ट्वीट कर जानकारी दिया कि आगमी 23 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूल व कालेज बन्द रहेंगे। बताते चलेंकि 16 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूल व कॉलेज को बंद कर दिया गया था। सोमवार को पुनः स्कूल व कालेज शुरू होना था लेकिन बढ़ती ठंड व कोविड मामलों के कारण अवकाश बढा दिया गया है। उक्त जानकारी अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने दिया है।
ठण्ड व कोविड के प्रकोप के कारण स्कूल व कालेजों में बढ़ाया गया अवकाश


