WhatsApp Icon

ठण्ड से मानव जीवन को बचाने की मुहिम शुरू, जामिया फाउंडेशन टीम ने जिला जेल में निरुद्ध कैदियों को भेंट किया कंबल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: ठण्ड के दौरान मानव जीवन को बचाने की मुहिम शुरू हो चुकी है। शासन के निर्देश पर प्रशासन न जहां कंबल की खरीदारी की निविदा आमंत्रित किया है वहीं समाज सेवियों ने मनाव जीवन को बचाने के लिये कंबलों का निःशुल्क वितरण शुरू कर दिया है।
विश्व विख्यात सूफी सैय्यद मखदूम अशरफ सिमनानी किछौछा के वंशजों ने मरैला स्थित जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों में कंबल वितरण कर मानवता की मिसाल पेश किया है।


जिला कारागार में जामिया फाउंडेशन बसखारी किछौछा के अध्यक्ष व विश्व विखयात सूफी हज़रत मखदूम अशरफ सिमनानी किछौछा के वंशज मौलाना सैय्यद अज़ीज अशरफ ने संरक्षक सैय्यद जहाँगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, समाजसेवी जावेद अहमद सिद्दीकी व महबूब आलम के साथ मिलकर जामिया फाउंडेशन के बैनर पर जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण किया।

आपको बताते चले जामिया फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अज़ीज़ अशरफ विगत कई वर्षों से लगातार जरूरतमन्दो को ठण्ड के मौसम में कम्बल वितरण करते आ रहे हैं। श्री अज़ीज़ द्वारा कोरोना कॉल में हुए लॉकडाउन के दौरान पूरे जनपद में ज़रूरतमंदों को दिल खोल कर राशन किट व आर्थिक सहायता वितरित किया था। ठण्ड के दौरान जिला जेल में निरुद्ध कैदियों की परेशानियों को देखते हुए जिला कारागार पहुंच कर कैदियों को कम्बल वितरित किया। उक्त मौके पर खानवादे अशरफिया के मौलाना सैय्यद अज़ीज़ अशरफ ने कहा कि हमारी टीम पूरे जिले में ज़रूरत मन्दो को उनके पास पहुंच कर कम्बल वितरण करेंगे। कम्बल पाकर खुशी से कैदियों का चेहरा खिल उठा। इस मौके पर जामिया फॉउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अज़ीज़ अशरफ के साथ जिला कारागार अधीकक्ष शशिकांत मिश्र, जेलर तेजवीर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शुक्ला, सैय्यद जहाँगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, समाजसेवी जावेद अहमद सिद्दीकी, महबूब आलम मौजूद रहे।

अन्य खबर

काव्य संध्या व उत्कृष्ट सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन, सफाई कर्मियों को राजमंत्री ने किया सम्मानित

विज्ञान प्रदर्शनी से छात्राओं में होता है मानसिक व बौद्धिक विकास, इण्टर तक के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

भड़काऊ धार्मिक पोस्ट लिखने पर मजलिस नेता गिरफ्तार

error: Content is protected !!