अम्बेडकरनगर: टांडा नगर पालिका परिषद में टैक्सी स्टैण्ड नीलामी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नीलामी को बोर्ड प्रस्ताव द्वारा बहुमत के आधार लार पास किया गया और फिर उच्च अधिकारियों के निर्देश लार निरस्त करते हुए पुनः ई निविदा आमन्त्रित की गई और उसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंच गया जहां बोर्ड प्रस्ताव के पास होने के बाद कार्यवाही ना होने पर चैयरमैन व एसडीएम से शपथ पत्र तलब कर लिया गया।
नगर पालिका बोर्ड द्वारा गत 02 जून को बहुमत के आधार पर पूर्व में हुई नीलामी को रमाकांत पांडेय के पक्ष में सहमति प्रदान कर दी गई थी लेकिन प्रशासनिक दबाव के कारण ई टेण्डर कराने की प्रक्रिया पुनः शुरू की गई थी लेकिन रमाकान्त पांडेय द्वारा उच्च न्यायालय में अपील की गई और बोर्ड प्रस्ताव व कार्यादेश का हवाला देते गोहार लगाई थी जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा नगर पालिका द्वारा 02 जून को बोर्ड में पास हुए टैक्सी स्टैण्ड नीलामी पर कोई कार्यवाही ना करने का आदेश देते हुए टांडा चेयरमैन व टांडा एसडीएम को एक सप्ताह में शपथ पत्र तलब किया है।
दूसरी तरफ टैक्सी स्टैंड नीलामी प्राप्त ठेकेदार रमाकान्त पांडेय ने टांडा नगर पालिका को उक्त आदेश व शपथ पत्र देते हुए कार्यादेश जारी करने की मांग किया है। चर्चा है कि नगर पालिका टांडा द्वारा सम्बन्धित ठेकेदार को शीघ्र कार्यादेश जारी कर सकता है।
ज्ञात रहे कि टांडा नगर पालिका द्वारा टैक्सी स्टैंड की नीलामी कराई गई जो अपेक्षा के सापेक्ष काफी कम रही। तीसरी बार नीलामी में अधिकतम बोली लगाने वाले रमाकान्त पांडेय के पक्ष में गत 02 जून को हुई बोर्ड बैठक में बहुमत के आधार पर पास कर दिया गया था लेकिन हो-हल्ला मचने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नया टेण्डर आमंत्रित कर दिया था लेकिन इस बीच रमाकान्त पांडेय द्वारा उच्च न्यायालय में अपील की गई थी। हाईकोर्ट ने पालिका हानि पर एक सप्ताह में चेयरमैन व एसडीएम से शपथ पत्र मांगा है और इस दौरान प्रकाशित निविदा को स्थगित कर दिया है जिसकी नगर क्षेत्र में खूब चर्चा चल रही है।