मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। अज्ञात कारणो से लगी आग से लाखो रूपये की कीमत के टायर जलकर राख हो गयें। बताते है कि नगर के मोहल्ला मोहम्मद सईद निवासी यासीन खान उर्फ जग्गू की टायर की गोदाम बेबर चुंगी के निकट स्थित है बीती रात्रि मे अज्ञात कारणो से आग लग गई आग इतनी तेज लगी थी कि कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे अंदर रखें टायरों व अन्य सामान में आग लगने के कारण लगभग दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया। मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को होनें पर मौके पर पहुचंकर आग पर काबू पाया गया। तब तक आग से लाखों का नुकसान हो चुका था। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी।
टायर के गोदाम में लगी आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख


