अम्बेडकरनगर: देखो, जितने हिन्दू लोग हैं सब अपने हैं, कोई भी हो, किसी भी पार्टी का हो, मैं ये मतलब नहीं रखता, जितने हिन्दू लोग हैं सब अपने हैं, मैं गवर्मेंट सर्वेंट हूँ, अपने हिसाब से सब कुछ मैनेज़ कर लूंगा, बस तुम लोग टांडा लूट खाओ–&$#, जुलाहों को पेल डालो, मार डालो, मैं यहाँ बैठा हूँ सब कुछ जिम्मेदारी मेरी है।
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उपरोक्त बातें बोली जा रही है और दूसरी तरफ वाला “ठीक है सर” का जवाब भी देता है। उक्त ऑडियो बिजली विभाग के एक अधिकारी की बताई जा रही है परन्तु अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कि जा सकी है। हिन्दू मुस्लिम के नाम पर दूषित मानसिकता व आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली उक्त ऑडियो के पीछे कौन है और इसको क्यों वायरल की गई है, इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है।
केंद्र व प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” के तहत जनपद को वस्त्र उत्पादन उद्योग की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि जनपद की तहसील टाण्डा में कपड़ा बुनाई का कारोबार काफी बड़े पैमाने पर होता है और कपड़ा उद्योग से जुड़े लोगों को आम भाषा मे जुलाहा कहा जाता है। दूषित व कुंठित मानसिकता वाली उक्त ऑडियो वायरल होने से सामाजिक कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। ऑडियो वायरल करने पर एक पत्रकार छायाकार की बड़ी दबंगई के साथ पिटाई भी की गई लेकिन मनबढ़ों पर नाम मात्र कार्यवाही हुई।
बहरहाल दूषित मानसिकता व आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली वायरल ऑडियो के किस अधिकारी अथवा कर्मचारी की है इस का फिलहाल साइबर सेल भी पता लगाने में विफल है और अभी तक बिजली विभाग, जिलाधिकारी व पुलिस विभाग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है जिससे संभ्रांत लोग भी चिंतित हैं।