WhatsApp Icon

टांडा में सक्रिय कुख्यात गैंग की कमर तोड़ने का मंसूबा बना रही है पुलिस, दर्जनों लोगों की निगरानी शुरू

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में सक्रिय कुख्यात गैंग की कमर तोड़ने के मंसूबे पर पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है। उक्त गैंग से जुड़े लोगों की पहचान करने के साथ निगरानी भी शुरू कर दिया गया है तथा गैंग से जुड़े लोगों का इतिहास भी खंगाला जा रहा है और उक्त कुख्यात गैंग की सरपरस्ती करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है।


बताते चलेंकि टांडा कोतवाली क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गाँव में दो दर्जन से अधिक युवाओं का एक कुख्यात गैंग सक्रिय है जो आम लोगों से मारपीट कर डरा धमका कर अवैध धन उगाही करत है। उक्त गैंग द्वारा गत दिनों सपा नेता संजय यादव उर्फ तेगा की निर्मम हत्या कर दिया गया था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आधा दर्जन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा घटना में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल कई लोगों की तलाश जारी है।
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस कप्तान केशव कुमार के निर्देशन व एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय के मार्गदर्शन में सीओ टांडा शुभम कुमार द्वारा सक्रिय गैंग की कमर तोड़ने के उद्देश्य से होमवर्क करना तेज़ कर दिया गया है। टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व क्राइम प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध प्रताप सिंह को लगाया गया है।

सीओ टांडा श्री शुभम ने बताया कि उक्त सक्रिय गैंग के सदस्यों पर गैंगेस्टर लगाने की भी तैयारी चल रही है तथा कई के खिलाफ एचएस की भी कार्यवाही होनी है। उक्त सक्रिय गैंग में टांडा नगर के भी कई युवा शामिल हैं जो जाने जाने अनजाने बड़े अपराध को बल दे रहे हैं। पुलिस द्वारा उक्त ग्रुप में शामिल सदस्यों को चिन्हित कर उनकी निगरानी भी शुरू कर दिया गया है तथा कई लोगों का इतिहास भूगोल भी खंगाला जा रहा है।

चर्चा है कि दो दर्जन से अधिक वाले इस खतनाक गैंग की विशेषता है कि 10 से 15 मिनट में एक स्थान लार जमा हो जाते हैं और बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं तथा इनके भय के कारण काफी पीडितीं द्वारा पुलिस से शिकायत तक भी नहीं की जाती है।

गत दिनों एक महिला को खौलते तेल की कढ़ाई में डालने से ये कुख्यात गैंग प्रकाश में आया था जिसमे पुलिस ने कठोर कार्यवाही कर 09 लोगों को जेल भेजा था लेकिन जमन मिलते ही उक्त गैंग पुनः सक्रिय हो गया और सपा नेता की हत्या में कुख्यात गैंग का नाम सामने आने से आम लोगों के दिलों में भय व्याप्त हो गया।

पुलिस के लिए उक्त सक्रिय कुख्यात गैंग की कमर तोड़ना एक चुनौती बन चुका है। सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह व कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने सक्रिय गैंग की कमर तोड़ने के लिए बड़ी योजना तैयार किया है हालांकि ये समय ही बताएगा कि पुलिस अपने मंसूबे में कितनी सफल होती है।

अन्य खबर

कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिपणी करने वाले मंत्री पर हाईकोर्ट ने 04 घंटा में मुकदमा दर्ज करने का दिया निर्देश

नाबालिक छात्राओं से छेड़खानी कर धमकी देने वालों को पुलिस ने भेजा जेल

अकबरपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण में एनटीपीसी का सहयोग सराहनीय

error: Content is protected !!