WhatsApp Icon

टांडा-बांदा राजमार्ग पर जानलेवा गड्डों के कारण हो रही है दुर्घटनाएं, केंद्रीय मंत्री को भेजा पत्र

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 टांडा – बांदा राजमार्ग में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे होने की वजह से लगातार दुर्घटनाएं बढ़ गई है जिससे मानव जीवन सहित वाहनों की भी क्षति हो रही है। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने गुरुवार को भारत सरकार के केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को रजिस्टर्ड पत्र भेज कर टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण की मांग किया है।


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 टांडा बांदा राजमार्ग की दुर्दशा पर केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री को लिखे पत्र में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने कहा है कि उक्त राजमार्ग एक दशक पुराना हो चुका है। जिसमें स्थान स्थान पर जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं जिसके कारण आए दिन कहीं न कहीं दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बड़ी संख्या में मार्ग दुर्घटनाओं से जन और धन की हानि हो रही है। कहा कि उक्त सड़क की स्थिति वर्तमान समय में काफी दयनीय हो चुकी है। वर्तमान समय में नेपाल राष्ट्र से उक्त सड़क मार्ग के जुड़ जाने की वजह से गाड़ियों का आवागमन भी काफी बढ़ गया है।जिसका पुनर्निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक हो गया है।उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से लगातार हो रही दुर्घटनाओं से जनता को निजात दिलाने के लिए शीघ्र टांडा बांदा राजमार्ग के पुनर्निर्माण के लिए निवेदन किया है।

अन्य खबर

डम्पर चालक का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज करने की मांग

जरूरतमंद बहन के विवाह की नारायण फाउंडेशन ने ली जिम्मेदारी, क्षेत्र में हो रही है सरहाना

खबर का असर-टाण्डा नगर में आवारा कुत्तों से निज़ात दिलाने का प्रयास शुरू

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.