WhatsApp Icon

टांडा बवाल में फंसे आरोपियों की कानूनी मदद करेगी जमीयत – प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ) टांडा नगर व अलीगंज थानाक्षेत्र क्षेत्र के तलवापार में 10 जून को मुस्लिम युवओं व पुलिस के बीच हुए बवाल में फंसे आरोपियों की जमीयतुल उलेमा हिन्द की टीम कानूनी मदद करेगी।

जमीयतुल उलेमा हिन्द अंबडेकरनगर का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने तलवापार बवाल में फंसे युवाओं के परिजनों से मुलाकात किया। जमीयतुल उलेमा के जिलाध्यक्ष मुफ़्ती महबुबुर्रहमान कासमी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में जमीयतुल उलेमा के जरनल सेक्रेटरी मौलाना फासिउज्जमा व मौलाना मुखलिसिउर्रहमान कासमी मौजूद रहे।

टांडा नगर क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद अंसारी ने बताया कि तलवापार विवाद में काफी लोग बेगुनाह फंस गए हैं जिनके परिजनों द्वारा जमीयतुल उलेमा के जिलाध्यक्ष मुफ़्ती महबुबुर्रहमान कासमी से मदद की गोहार लगाई है। जमीयतुल उलेमा की तीन सदस्यीय टीम ने तलवापार क्षेत्र का दौरा कर परिजनों से मुलाकात किया।
जमीयतुल उलेमा के जिलाध्यक्ष मुफ़्ती महबुबुर्रहमान कासमी ने कहा कि तलवापार में हुए बवाल के आरोपियों के परिजनों से मुलाकात कर उनको पूर्ण विश्वास दिलया गया है कि जेल में बंद सभी लोगों की कानूनी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि काफी लोगों की शिकायत है कि उनके परिजनों को फ़र्ज़ी ढंग से फंसाया गया है।
श्री महबुबुर्रहमान ने कहा कि गत दिनों जनपद के पांचों विधायकों के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया गया है जिसपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता पूर्वक निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है।
आपको बताते चलेंकि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा रक टीवी डिबेट के दौरान इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिपण्णी किया था जिसके बाद मुस्लिम समाज मे काफी आक्रोश पैदा हुआ और तमाम मदरसों व संस्थाओं द्वारा संवैधानिक ढंग से प्रशासन को ज्ञापन देकर नुपुर शर्मा पर सख्त कार्यवाही की मांग किया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों द्वारा 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया गया। टांडा नगर क्षेत्र के तलवापार में भी जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न होने के दो घंटे बाद अचानक कुछ मुस्लिम युवाओं द्वारा प्रदर्शन शुरू किया गया जिससे समझने के लोए प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों का सहयोग भी लिया लेकिन इसी बेच मामला बिगड़ गया। पुलिस का दावा है कि भीड़ द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितरबितर किया।
उक्त घटना के बाद तलवापार सहित नगर क्षेत्र के कई संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। रात्रि में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार भी कोया गया तथा फोटोग्राफी की मदद से लोगों को चिन्हित कर उनकी तश्वीर सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई।
उक्त मामले में अलीगंज पुलिस ने 36 नमाज़ सहित 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ अपराध संख्या 120/23 पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 353, 336, 332, 307, 295 ए, 504 व क्रिमनल ला एक्ट की धारा 31 ए के तहत अलीगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ।
उक्त मामले में पुलिस ने 31 नामजद व 13 अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस कप्तान ने मुकदमे की निष्पक्ष जांच के लिए विवेचना अलीगंज थाना से स्थान्तरित कर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया।
जिला कारागार में बंद आरोपियों की जमानत के लिए उनके परिजन काफी हैरान व परेशान हैं जिनकी अपील पर जमीयतुल उलेमा के जिलाध्यक्ष ने घटना स्थल का दौरा कर आश्वासन दिया कि तलवापार बवाल के मामले में जेल में बंद आरोपियों व निर्दोषों की कानूनी मदद की जाएगी और उक्त पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट जमीयतुल उलेमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी जाएगी।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.