बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का संगठनात्मक जिला रसड़ा में मंगलवार को दोपहर में परिषद के कार्यकर्त्ताओ ने
तमिलनाडू सरकार की तानाशाही रवैये के खिलाफ पुतला दहन कर कक्षा 10 के विद्यार्थी लावन्या को न्याय दिलाने की मांग की गई।
विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कृष्ण कुमार सैनी, जिला संगठन मंत्री रंजीत, माधवेश पांडे, आकाश सिंह, अनुराग सिंह, अजीत सिंह, अनुराग गुप्ता, हिमांशु सिंह, ऋसभ गुप्ता, मोनू सिंह, राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तमिलानाडू सरकार का पुतला लेकर प्यारेलाल चौराहे पर पहुंचे और पुतला दहन कर तमिलनाडु सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिला संयोजक कृष्ण कुमार सैनी ने कहा कि तमिलनाडु में ईसाई मशीनरियो द्वारा कक्षा 10 के विद्यार्थी लावन्या से जबरन धर्मान्तरण व उत्पीड़न किए जाने पर उसकी मौत हो गई किंतु तमिलाडू सरकार द्वारा अभी तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि मृत छात्र लावन्या को जब तक न्याय नहीं मिलता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन जारी रखेगी।
तमिलनाडू सरकार की तानाशाही रवैये के खिलाफ पुतला किया दहन


