अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी की बहुप्रसिद्ध दरगाह मौलवी हक्कानी शाह रह. तलवापार का 251वां वार्षिक उर्स काफी हर्षोउल्लास के साथ शानिवार को मनाया गया।

उर्स के मौके पर तलवापार स्थित दरगाह पहुंचे टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा ने आस्था की चादर पेश कर गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढाने का काम किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि सूफी संतों द्वारा धर्म जाति के भेदभाव को दरकिनार कर सदैव इंसानियत का पैगाम दिया जाता रहा जो परंपरा आज भी जारी है। श्री राममूर्ति के साथ मुख्य रूप से मदरसा मंज़रे हक के मैनेजर हाजी अशफाक अहमद व सेक्रेटरी हाजी शमीम अंसारी सहित सपा के टाण्डा नगर अध्यक्ष सैय्यद कसीम अशरफ, मुशीर आलम, शकील अख्तर टाइगर, अयाज़ अहमद नन्हे, मो.ज़िया अंसारी, शफीकुर्रहमान उर्फ डिप्पु, जाने आलम गुड्डू आदि मौजूद रहे।



