बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा-बलिया मार्ग के माधोपुर चीनी मिल के समीप शनिवार की रात्रि लगभग 10 बजे बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक सुशील चौहान (18) पुत्र मुनेश्वर चौहान निवासी तद्दीपुर थाना गड़वार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथी बाल-बाल बच गए। चार बहनों में इकलौते भाई सुशील की मौत से परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुशील अपने दो साथियों के साथ बाइक द्वारा रसड़ा से अपने गांव जा रहे थे कि चीनी मिल के समीप बोलेरो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बोलेरो की पहिये की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल सुशील को रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर लिया वहीं बाइक पर सवार दो अन्य साथी बाल-बाल बच गए जबकि घटना के बाद बोलेरो भाग निकला। सुशील की मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। चार बहनों के बीच इकलौते भाई की मौत ने परिवार के उपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा हो।
बोलोरो की टक्कर से बाइक चालक की मौत व दो अन्य घायल


