WhatsApp Icon

स्वतन्त्र पत्रकार के रूप में राज्य मुख्यालय से मिली वरिष्ठ पत्रकार को मान्यता

Sharing Is Caring:


लखनऊ। पत्रकारिता जगत के पुरोधा माने जाने वाले पत्रकार अंबेडकर नगर जनपद के मूल निवासी वरिष्ठ पत्रकार नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश शासन ने स्वतंत्र पत्रकार के रूप में मान्यता दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में राज्य मुख्यालय स्तर पर उनकी लगन शीलता को देखते हुए प्रदान कर दी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के माध्यम से राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार के रूप में प्रेस कार्ड प्राप्त हो गया है। आपको अवगत कराता चलूं की सन 1980 से श्री नृपेंद्र ने पत्रकारिता जगत में अपना कदम जनहित की आवाज को उठाने के लिए इमानदारी से रखा और उस दौर में बहुत कम संख्या में लोग पत्रकारिता करते थे श्री नृपेंद्र ने 1980 में जब जनपद फैजाबाद हुआ करता था तब सर्वप्रथम उन्होंने फैजाबाद मुख्यालय से हिंदी दैनिक जनमोर्चा से पत्रकारिता करना शुरू की थी और सुर्खियों में रहा करते थे उसके बाद हिंदी दैनिक अमृत प्रभात, दैनिक जागरण, नवभारत टाइम्स, आदि तमाम समाचार पत्रों में इन्होंने इमानदारी पूर्वक लेखन का कार्य किया है आपको बताता चलूं की श्री नृपेंद्र का हमेशा जनहित के मुद्दों को उजागर करने का कार्य काफी सराहनीय रहा है। इसी प्रकार 40 वर्षों का अनुभव पत्रकारिता जगत में इन्होंने सराहनीय योगदान देते हुए लगातार करते चले आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि श्री नृपेंद्र ने 1982 से 2005 तक अपना खुद का एक दर्जन साप्ताहिक, हिंदी दैनिक, मासिक पत्रिका, पाक्षिक पत्रिका, आदि का प्रकाशन भी तमाम जनपदों से कर चुके हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में श्री नृपेंद्र को राज्य मुख्यालय लखनऊ से हिंदी दैनिक सलार ए हिंद समाचार पत्र से छायाकार के रूप में 31 दिसंबर 2021 तक निरंतर राज्य मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता दी गई थी लेकिन अब उत्तर प्रदेश शासन ने उन्हें स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान कर दी है। जबकि श्री नृपेंद्र 10 वर्षों से लखनऊ में रह कर पत्रिकारिता का कार्य कर रहे हैं।
स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सरकारी मान्यता मिलने के पश्चात श्री नृपेंद्र को राष्ट्रीय स्तर एवं उत्तर प्रदेश स्तर के पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बधाई देने का सिलसिला लगातार लगा हुआ है।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.