WhatsApp Icon

बसपा ने सुनील सावंत पर पुनः जताया भरोसा – अरविंद गौतम को भी फिर मिली ज़िम्मेदारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी भले ही विजयश्री का पताका ना फहरा सकी हो लेकिन मूल वोटों को संरक्षित करने में अवश्य सफल हुआ है। 55 अम्बेडकरनगर लोकसभा के प्रत्याशी कमर हयात अंसारी को लगभग दो लाख वोट मिले जिसके पीछे बसपा संगठन का मजबूत हाथ बताया जा रहा है। श्री कमर को जहां उनके की लोगों ने साथ नहीं दिया वहीं दलित समुदाय ने बढ़चढ़ कर उन्हें वोट किया। पराजित होने के बाद भी बसपा संगठन के कार्यों से बसपा सुप्रोमों संतुष्ट नज़र आई और लोकसभा चुनाव बाद ज़िम्मेदारों की सूची जारी करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम को पुनः जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा दिया है। दूसरी तरफ जिला प्रभारी रहे पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम को भी पुनः जिला प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंप दिया है।


बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम व जिला प्रभारी अरविंद गौतम ने बसपा सुप्रीमों बहन मायावती जी सहित प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, कई मंडलों के इंचार्ज घनश्याम चन्द्र खरवार का धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री सुनील ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो भी कमियां रह गया है उसे संगठन के सहारे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। श्री अरविंद ने कहा कि बहुत जल्द विशेष अभियान चला कर आम मतदाताओं से सीधे जुड़ने का प्रयास किया जाएगा जिससे बसपा को मजबूती प्रदान करे जा सके।
बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम व जिला प्रभारी अरविंद गौतम को पुनः ज़िम्मेदारियाँ मिलने पर मुबारकबाद मिलने का सिलसिला जारी है।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!