अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा में आगामी रविवार को पूर्व वर्षों की तरह जश्ने ख़्वाजा गरीब नवाज़ का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसनें बारह रबीउल अव्वल पर जुलूसे मोहम्मदी में बाअदब चलने वाली 30 अंजुमनों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उत्कृष्ट कार्य करते हुए क्षेत्र का नाम रौशन करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
मकतब फैजाने हक्कानी सकरावल के संस्थापक उस्तादुल हफ़्फ़ाज हाफिज सिराज अहमद मरहूम की याद में उनके पुत्र कारी जमाल अख़्तर की मेजबानी में छोटे पुत्र कारी कमाल अहमद द्वारा तिलावते कलाम पाक से पांचवा शानदार जश्ने ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम आयोजित होगा जिसकी सरपरस्ती खनवादे अशरफिया के अल्लामा मौलाना सैय्यद शाह अनीस अहमद अशरफी प्रबन्धक जामिया बीबी सुल्तां खातून लीलबनात बसखारी करेंगे। उक्त कार्यक्रम में शहज़ादाए अनीस मौलाना सैय्यद शाह अज़ीज़ अशरफ, मुख्य वक्ता अल्लामा मौलाना सईद नूरानी सुल्तानपुर सहित विशिष्ट वक्त के रूप में मौलाना इबरार अहमद बस्ती, मौलाना शाहबाज़ अहमद मंज़रे हक शामिल होंगे।

उक्त कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मास्टर कुवैस अहमद, निर्भीक पत्रकारिता कर रहे सूचना न्यूज़ के एडिटर फखरे आलम खान, एसएससी (सीजीएल) में अपना स्थान सुरक्षित करने वाले छात्र मो.अर्सलान, अब्दुर्रहीम के अलावा टांडा जुलूसे मोहम्मदी में बाअदब चलने वाली मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सहित 30 अंजुमनों को सम्मानित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता इमाम बड़ी मस्जिद सकरावल हाफिज मो.हामिद करेंगे वहीं कार्यक्रम की हिमायत शायर कफील अशरफ टांडवी एवं कयादत सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मास्टर मो.असलम खान और संचालन मौलाना शरीफुल हक सुब्हानी करेंगे।
कार्यक्रम के कन्वीनर मास्टर मेराज आलम ने बताया कि कार्यक्रम में शहंशाह ए तरन्नुम एहसान शाकिर, मो.मुदस्सिर रज़ा, मो.असलम, हेलाल टांडवी, अली रज़ा फ़ैज़ी, दानिश सुल्तानपुरी, मो.अज़ीम कामिल आदि अपने आने अंदाज़ में नाते पाक का नज़राना पेश करेंगे।