अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) युवाओं ले दिलों की धड़कन बन चुके सपा नेता सुल्तान अहमद को समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिन्हें बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।
हंसवर थानाक्षेत्र के ज़ैनुद्दीनपुर गाँव निवासी पूर्व एमएलसी अतहर खान के पुत्र सुल्तान अहमद को समाजवादी पार्टी के युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद ने 51 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा किया जिसमें श्री सुल्तान को मुख्य बॉडी में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत कर जनपद के सम्मान बढ़ाने का काम किया।
बताते चलेंकि श्री सुल्तान छात्र जीवन से ही राजनीति करते रहे हैं। उन्होंने अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुमाव में महामंत्री पद पर भी कार्य किया और गत विधान सभा चुनाव में जनपद बहराइच की विधान सभा मटेरा से बहुजन समाज पार्टी से किस्मत आज़माई थी हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी। उनके पिता अतहर खान की गिनती कद्दावर नेताओं में होती रही है। श्री अतहर एमएलसी भी रह चुके हैं और अपने पुत्र के राजनीतिक गुरु भी हैं। ज्ञात रहे श्री अतहर व उनके पुत्र श्री सुल्तान ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेते हुए गत चुनावो में काफी मेहनत भी किया था। श्री सुल्तान की मेहनत व लग्न को देखते है युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है। श्री सुल्तान को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।
युवाओं के दिलों की धड़कन बने सुल्तान को सपा ने राष्ट्रीय स्तर पर दी बड़ी जिम्मेदारी


