भोगांव। ग्राम प्रधान एंव उसके पुत्रो द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म कर गायव किये जाने की घटना मे थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से पूर्व राज्यमंत्री नें पीडित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियो एंव थाना पुलिस के खिलाफ कारवाही की माग की है। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर निवासी की पुत्री को खाना
बनाने के बहाने ग्राम परतापुर के ग्राम प्रधान भोला यादव एंव उसके पुत्रोबने गायव कर दिया था पीडित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार
लगाई थी किन्तु थाना पुलिस ने अपहरण की घटना को मामूली धाराओ मे दर्ज कर अपने कर्तव्यो की इतिश्री कर ली जिसकी जानकारी पूर्व मंत्री जावेद इकवाल मंसूरी को होने पर सोमवार कों बह गांव पहचे और पीडित परिवार कें साथ पुलिस अधीक्षक ए के राय से मुलाकात कर थाना पुलिस की शिकायत की। उन्होेन
बताया कि ग्राम प्रधान एंव उसके पुत्रो का पूरे क्षेत्र मे आतक व्याप्त है समाज की बेटी को गायव हुये 15 दिन से अधिक का समय बीत चुका है किन्तु थाना पुलिस आज तक न तो महिला का पता लगा पाई है और न ही आरोपियो के विरूद्ध कोई कारवाही की है। पुलिस अधीक्षक ने पूर्व मंत्री को उचित कारवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।


