बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा विधान सभा क्षेत्र से सपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में महेंद्र चौहान के अंतिम समय में नाम आने की हो रही चहुंओर चर्चा से कार्यकर्त्ताओं सहित चौहान समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया है। इस संबंध में बुधवार की सायं चौहान समाज के युवाओं ने धीरज चौहान, कमलेश चौहान, लालू चौहान, चंदन चौहान, खुशहाल चौहान, पूर्व प्रधान त्रिभुवन चौहान, रामनरेश, सत्येंद्र, जितेंद्र चौहान आदि के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद चौराहे पर एक दूजे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए पूर्व आशा व्यक्त किया कि गुरूवार से लेकर शुक्रवार तक महेंद्र चौहान का टिकट की घोषणा सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आेमप्रकाश राजभर द्वारा कर दी जायेगी। वैसे तो महेंद्र चौहान मूल रूप से जहुराबाद के निवासी हैं और 2017 में सपा की टिकट से जहुराबाद से चुनाव लड़े थे किंतु सफलता नहीं मिल सकी। वैसे अभी तक भाजपा ने बब्बन राजभर को जहां प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं कांग्रेस ने आेमलता भारती को प्रत्याशी बनाकर यहां मुकाबला दिलचस्प कर दिया है।
सपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं महेंद्र चौहान


