अम्बेडकरनगर(रिपोर्ट:आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) पुलिस लाइन परिसर में रिक्रूट आरक्षियों के लिए बड़े खाने (सामूहिक भोज) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नव-नियुक्त आरक्षियों में आपसी भाईचारा, अनुशासन और सकारात्मक कार्य-संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर व एडिशनल एसपी श्याम देव ने आगे बढ़कर रिक्रूट आरक्षियों की थाली में भोजन परोसा। एसपी व एडिशनल एसपी के इस आत्मीय व्यवहार से आरक्षियों का मनोबल बढ़ा और उनमें विभाग के प्रति अपनत्व की भावना और मजबूत हुई। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और सेवा का संकल्प है। उन्होंने अनुशासन, ईमानदारी और जनसेवा को पुलिसिंग की मूल भावना बताते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
भोजन कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें रिक्रूट आरक्षियों ने गीत, नृत्य और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक बना दिया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण काल का एक यादगार क्षण बताया।
आयोजन के समापन पर अधिकारियों ने रिक्रूट आरक्षियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ पुलिस सेवा में योगदान देने का संदेश दिया।




