अम्बेडकरनगर: सपा नेता की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला रहा। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पूर्व परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे लेकिन मौके पर ही मौजूद टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व अलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया जहां सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
पुनः बताते चलेंकि समाजवादी पार्टी के पकड़ी बूथ अध्यक्ष रह चुके संजय यादव उर्फ तेगा को क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके एक सक्रिय गैंग के सदस्यों ने निर्मम हत्या कर दिया जिसके बाद क्षेत्र में काफी आक्रोश पैदा हो गया।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कई टीमें कुख्यात गैंग के सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।




