अम्बेडकरनगर: श्रावण माह में कांवण यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा जनपद में श्रावण माह के पावन अवसर पर आयोजित होने वाली कांवण यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
इसी क्रम में, रविवार को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित बहुददेशिय हाल में कांवण यात्रा के लिए ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया की कांवण यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखें सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर सतर्कता बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई करें। कांवण यात्रा के मार्गों पर यातायात सुचारु रखने के लिए विशेष ध्यान दें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कांवण यात्रियों के साथ विनम्र और सहयोगात्मक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा कहा की, “श्रावण माह और कांवण यात्रा का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। हमारा दायित्व है कि हम श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम वातावरण प्रदान करें।
प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपनी ड्यूटी के प्रति पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा ताकि जनपद में शांति और व्यवस्था बनी रहे। साथ ही कांवण यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस कप्तान श्री केशव ने कहा कि अम्बेडकरनगर पुलिस कांवण यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।




