अम्बेडकरनगर: आगामी त्योहार ईद उल-अज़हा (बकरीद) को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा की गई तैयारियों के सम्बन्ध में एसपी केशव कुमार महत्वपूर्ण बयान जारी किया गया है।
एसपी केशव कुमार द्वारा जारी बयान के माध्यम से बताया कि विगत 05 वर्षों के रिकार्ड में बकरीद पर्व के दौरान किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है, फिर भी पुलिस सभी क्षेत्रों में पैनी नज़र बनाए हुए है। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव कर दिया गया है। श्री केशव ने बकरीद पर्व मनाने वालों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्व परंपरा के अनुसार बकरीद पर्व मनाया जाएगा, किसी तरह की कोई नई परम्परा की शुरुआत कदापि नहीं की जाएगी और ईद उल अज़हा की नमाज़ ईदगाहों व मस्जिदों में अदा की जाएगी। श्री केशव ने कहा कि माहौल को बिगाड़ने का प्रयास मात्र करने वाले किसी भी धर्म जाति के उपद्रियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए पूरा पुलिस प्रशासन व खुफिया विभाग सतर्क है। श्री केशव ने कहा कि पुलिस गश्त बढ़ा दिया गया है तथा सभी धर्म से जुड़े उपद्रियों के खिलाफ लगातार पाबंद करने की कार्यवाही जारी है और जनपद के अमन चैन से किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी।