चन्द कदम की दूरी पर स्थित सपा कार्यालय तक नहीं पहुंच सके शिवपाल
अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के जनपद आगमन पर पार्टी की गुटबाजी साफ नज़र आने लगी जो आगमी लोकसभा चुनाव के लिए काफी घातक साबित हो सकती है जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
बताते चलेंकि गत दिनों सपा के कद्दावर नेता व राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव जनपद मुख्यालय पर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जहां सपाइयों का जमावड़ा रहा लेकिन फिर भी पार्टी की गुटबाज़ी साफ नजर आई थी।
श्री शिवपाल सपा नेत्री स्वर्गीय तुल्लन बुआ के घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किया तथा पूर्व जिला महासचिव मो.अकमल जुगनू के आवास पर भी गए जहां श्री अकमल ने सदर विधायक राम अचल राजभर व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा की शिकायत करते हुए कहा कि जब से उक्त दोनों नेता सपा में शामिल हुए हैं तब से कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता है। निकाय चुनाव में सपा सिम्बल ना पाने का दर्द बयान करते हुए श्री अकमल ने कहा कि सदर विधायक की हठधर्मी के कारण सपा सिम्बल का प्रदर्शन शर्मनाक रहा लेकिन अगर उन्हें सिम्बल मिला होता तो जीत पक्की थी। ज्ञात रहे सपा सिम्बल न मिलने पर मो.अकमल जुगनू ने अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकते हुए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था।
निजी कार्यक्रम में शामिल होने जनपद मुख्यालय पहुंचे शिवपाल यादव मात्र चन्द कदम की दूरी पर स्थित सपा कार्यालय तक नहीं पहुंच सके हालांकि राजनीतिक विषेषज्ञों का मानना है कि श्री शिवपाल निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे लेकिन उन्हें साथ ही साथ संगठन को एक जुट कर मजबूत बनाने की दिशा में भी कदम उठाना चाहिए थे जिसके लिए उन्हें सपा कार्यालय पर जाकर विधिवत प्रेस कांफ्रेंस करना चाहिए था जहां सपा के सभी नेतागण मौजूद रहते।
बताते चलेंकि श्री शिवपाल के आगमन पर जहां टाण्डा विधायक राममूर्ती वर्मा, जलालपुर विधायक राकेश पांडेय, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, मौलाना कासिम अशरफी, पूर्व विधायक पुत्र मुसाब अजीम, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, रघुनाथ यादव सहित भारी संख्या में सपा नेताओं का जमावड़ा रहा वहीं सदर विधायक रामअचल राजभर, कटेहरी विधायक लाल जी वर्मा व उनके समर्थक दूर-दूर तक नज़र नग्न आए।
बहरहाल सपा के राष्ट्रीय महासचिव के जनपद आगमन पर जहां गुटबाजी साफ नजर आई वहीं मात्र चन्द कदम की दूरी पर उनका ना पहुंचना भी चर्चा का विषय बना रहा जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चाएं हो रही है।







