बलिया: रसड़ा-प्रधानपुर मार्ग के डेहरी गांव के समीप सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार रसड़ा सीएचसी में कराया गया। रसड़ा कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अजीत व बलिराम प्रधानपुर गांव में डियूटी के लिए जा रहे थे कि उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी उस्मान अहमद ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल सिपाहियों को रसड़ा सीएचसी लाये जहां उनका उपचार किया गया।
ड्यूटी पर जा रहा सिपाही सड़क दुर्घटना में घायल


