अम्बेडकरनगर: प्रदेश सरकार ने राज्य में बंद पड़े एवं घाटे में चल रहे सिनेमाघरों के पुनर्जीवन के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए सिनेमाहालों के निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कर दी है। यह जानकारी अपर आयुक्त राज्यकर (प्रभारी मनोरंजन कर) ने दी।
अपर आयुक्त राज्यकर ने बताया कि इस योजना के तहत पुराने और बंद सिनेमाघरों को दोबारा शुरू करने, उनका नवीनीकरण करने तथा आधुनिक तकनीक जैसे डिजिटल प्रोजेक्शन, साउंड सिस्टम, मल्टीप्लेक्स सुविधाएं, अग्निशमन एवं दर्शकों की सुविधा से जुड़े मानकों को अपनाने पर विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके साथ ही 75 सीट क्षमता वाले नए सिनेमाहालों के निर्माण को भी योजना में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र सिनेमाघर संचालकों को मनोरंजन कर एवं राज्यकर से संबंधित रियायतें दी जाएंगी, जिससे निवेशकों को आर्थिक संबल मिलेगा और फिल्म उद्योग को नई गति मिलेगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
अपर आयुक्त ने कहा कि इच्छुक संचालक एवं निवेशक योजना की विस्तृत जानकारी विभागीय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं तथा निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से प्रदेश में सिनेमा संस्कृति को नया जीवन मिलेगा और दर्शकों को आधुनिक एवं सुरक्षित मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।




