बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को जहां नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों पर जलाभिषेक व पूजन-अर्चन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा वहीं नगर के गुदरी बाजार समिति द्वारा सातवे वर्ष भी 54 फीट की वृहद शिव कांवर निकाली गई जो सुप्रसिद्ध व पौराणिक स्थल लखनेश्वर धाम के तमसा तट से जल भरकर रसड़ा के विभिन्न शिव मंदिरों पर पूजा-अर्चन करते हुए बालेश्वर मंदिर बलिया के लिए रवाना हुई। इस दौरान शिव भक्तों द्वारा भगवान शिवशंकर के जयकारों से छोटी काशी के नाम से सुविख्यात रसड़ा गुंजयमान हो उठी। यह कांवर यात्रा संजय गुप्ता, राहुल बरलवाल, मूड़न सोनी, डब्लू, भरत, जितेंद्र आदि के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें सैकड़ों शिव भक्त शामिल रहे।
शिव मंदिरों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब


