भोगांव। राशन की दुकान पर हो रही घटतौली की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने मौके पर पहुचंकर जांच किया। ज्ञात हो कि विकासखण्ड सुल्तानगंज के ग्राम आलीपुर खेड़ा में राशन कोटा डीलर की शिकायत 5 दर्जन से अधिक पात्र ग्रहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों ने शिकायत की थी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक अमर सिंह राजपूत को जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा सोमवार को पूर्ति निरीक्षक
ने शिकायत कर्ताओं के घर घर जाकर जांच की।उन्होनें बताया कि कोटा डीलर की अनियमित्ताओं की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी जायेगी शासन स्तर पर ही कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर अनिल कुमार राजपूत,ग्राम प्रधान सन्तप्रकाश स्वर्णकार,अलाउद्दीन मंसूरी, सोयब,चिरागुद्दीन मंसूरी,रामस्वरूप,गीता देवी,किरन देवी आदि मौजूद थे।
शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे पूर्ति निरीक्षक से उपभोक्ताओं ने दर्ज कराई शिकायत


