बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरूपुर गांव में गुरूवार की रात 8 बजे शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग के चलते रामनिवास यादव पुत्र स्व. देवश्री यादव की दो झोपड़ियां व एक करकट का आशियाना जलकर राख में तब्दील हो गया वहीं पांच हजार नकदी सहित घर-गृहस्थी का हजारों का सामान भी आग की लपटों की भेंट चढ़ गया। रामनिवास यादव का परिवार के लोग खाना बना रहे थे कि इस बीच शार्ट सर्किट से दोनों झोपड़ियों में आग लग गई। गांव के लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक दोनों झोपड़ियों सहित करकट के आशियाने में रखे पांच हजार नकदी सहित साईकिल, पुआल, अनाज, कपड़े आदि जलकर राख हो गया।
शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से छप्परनुमा आशियाना जलकर स्वाहा


