श्री कृष्ण व अर्जुन के अवतार हैं मोदी योगी : विनीत शारदा
स्थानीय पत्रकारों से रूबरू हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) भारतीय जनता पार्टी व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा औद्योगिक नगरी टाण्डा में एक दिवसीय राजनीतिक दौरे पर आए हुए थे और उन्होंने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता के चौक स्थित कार्यालय पर स्थानीय पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा अपने दादा फ़िरोज़ खान की मजार पर फूल चढ़ाने क्यों नहीं जाते हैं। फ़िरोज़ खान के धर्म को पारसी की जगह मुस्लिम बता डाला। श्री शारदा ने कहा कि हिन्दू समुदाय से अधिक बच्चा पैदा करने की अपील करते हुए कहा कि मुस्लिमों का जन्म 48 प्रतिशत बढ़ गया है और वो देश को मुस्लिम राष्ट्र नहीं बनने देंगे।
श्री शारदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान श्रीकृष्ण व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्री अर्जुन का अवतार बताते हुए कहा कि देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
बुनकरों की फ्लैट रेट बिजली योजना को भाजपा शासन द्वारा समाप्त करने एवं बुनकरों की लड़ाई के वाद उसे 600 गुना बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बुनकर नेता गुमराह कर रहे हैं क्योंकि उस लड़ाई ने मैं भी था और बुनकरों ने जिस रेट का प्रस्ताव दिया था वही लागू किया गया। उक्त मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता, अखिल भारतीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, अखिल भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेशीय नेता संतोष अग्रवाल, राजेन्द्र उर्फ बबुआ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।




