अम्बेडकरनगर: रक्तदान जीवन दान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे समाजसेवी बरकत अली की प्रेणा से शांति राजभर ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर स्वस्थ महिलाओ को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया।
अकबरपुर के बभनपुर निवासी शांति राजभर ने अपने जमदिन पर रक्तदान करते हुए कहा कि समाजसेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी बरकत अली के कार्यों से उन्हें प्रेणा मिली है। शांति राजभर ने सभी स्वस्थ महिलाओं को रक्तदान के लिए आमंत्रित किया गया है। उक्त मौके पर बरकत अली द्वारा केक काटकर शांति राजभर को बधाइयां दी गई।
शांति राजभर ने जन्मदिन पर रक्तदान कर महिलाओं को किया प्रेरित




