लखनऊ/अम्बेडकरनगर: पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद शंखलाल मांझी के पुत्र आकाश मांझी को आरएमएल अस्पताल लखनऊ में घायलावस्था में भर्ती कराया गया है। आकाश के सीने में लगी गोली एक महत्वपूर्ण अंग को नुकसान पहुंचाते हुए पार हो गई है।
‘विभूतिखंड इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा के अनुसार गोमतीनगर विस्तार थाना अंतर्गत वरदान खंड में पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी का परिवार रहता है। शनिवार शाम लगभग 08:30 बजे शंखलाल का छोटा बेटा 27 वर्षीय आकाश मांझी अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहा था और तभी अचानक पिस्टल गिर गयी जिससे फायर हो गया। पिस्टल से निकली गोली आकाश के सीने के बाएं हिस्से को चीरते हुए आरपार हो गई है। डीसीपी पूर्व प्राची सिंह के अनुसार आकाश मांझी अपने पिता के नाम जारी लाइसेंसी रिवाल्वर की साफ कर रहा था।
घायलावस्था में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों में बताया कि गोली के कारण आंत पंचर हो गई है तथा खून भी काफी बह गया है जिसके कारण हालत नाजुक है।
बताते चलेंकि शंखलाल मांझी मूल रूप से संतकबीर नगर के मुखलिसपुर गजव निवासी है लेकिन अम्बेडकर नगर से सपा का प्रतिनिधित्व करते हैं। श्री मांझी अम्बेडकर नगर जनपद की कटेहरी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक तथा अकबरपुर लोक सभा सीट से सांसद रह चुके हैं। श्री मांझी के दो पुत्र अंकुर (रवि) व आकाश सहित तीन पुत्रियां हैं।


