मैनपुरी (रिपोर्ट:-गुलज़ार शकील) भोंगाव। ग्राम नगला इतवारी में मोहरपाल सिंह राजपूत के आवास पर चल रही श्रीमद भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ में कथा के तृतीय दिन कथा वाचक आचार्य कृपाल दास शास्त्री ने कहा कि सत्य की सदैव जीत होती है।जैसे कंस को मारकर भगवान श्रीकृष्ण ने सत्य की राह पर चलकर जीत हासिल की,आज के दौर में सत्यवादी बनकर रहना उतना कठिन नहीं है जितना इसे बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता हैं. सत्य और ईमानदारी की राह पर चलने के गुण यदि बचपन में विकसित कर लिए जाए तो बड़ा होने पर उसका चरित्र ऐसा ही बन जाता हैं. सत्य बोलने वाला इन्सान अकेला पड़ सकता है, परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं मगर अंत में उसी की जीत होती हैं. क्योंकि सत्य की सदा जीत होती है। इस मौके पर परीक्षत मोहरपाल सिंह राजपूत,बबलू लोधी,दीपक राजपूत,राजेन्द्र सिंह, हुकम सिंह राजपूत,पुष्पेंद्र सिंह राजपूत,राजेश कुमार,राजवती,सिया देवी,राजवीर,मुन्नी देवी,आदिमौजूद रहे।
सत्य की सदैव होती है जीत : आचार्य कृपाल दास शास्त्री


