WhatsApp Icon

सट्टेबाजों पर एसओजी की मदद से पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही – आधा दर्जन गिरफ्तार

Sharing Is Caring:

मैनपुरी। थाना कुरावली के कस्बा मे आईपीएल मे लगाये जा रहे सट्टे को लेकर थाना पुलिस एंव एसओजी की सयुक्ंत छापामार कारवाही कें दौरान छः लोगो को बन्दी बना लिया तथा उनकें कब्जे से हजारो रूपये की नकदी एंव अन्य सामान बरामद किया है इस बडी कारवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक ने घटना का भण्डाफोड करने वाली टीम को 25 हजार रूपये पुरूस्कार देने की घोषणा की है तो बही सट्टे का
कारोवार करने बालो मे हडकम्प मचा हुआ है। बुधवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पर आयोजित पत्रकार बार्ता मे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बताया कि देश में चल रहे आईपीएल मैच मे जनपद मे बडी संख्या मे सट्टा लगाने की जानकारी मिली थी जिस पर मंगलवार की देर रात्रि एसओजी टीम एंव थाना कुरावली पुलिस की सयुक्ंत टीम ने नगर मे छापामार कारवाही की जिसे देख सटोरिये इधर उधर भागने लगे जिस पर पुलिस ने छः युवको को पकड लिया और उनके पास से 12900 रूपये, सात मोबाइल फोन, एक एटीएम, एक के्रडिट कार्ड बरामद किया है। पकडे गये युवको ने अपना नाम व पता शनि पुत्र सहाबुददीन निवासी नगला चैनी, सुदीप गुप्ता उर्फ अप्पू पुत्र बेदप्रकाश पुरानी लहसुन मण्डी सुरजई, कपिल पाण्डेय पुत्र बेदप्रकाश पाण्डेय निवासी बेदनटोला, अरूण कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी सुजरई,बमोहित पुत्र सुरेन्द्र बाबू बेदनटोला, अमित जैन पुत्र विमल जैन निवासी बैदनटोला बताया। पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त युवक काफी दिनो से सटटें का काम कर रहे थे जिसकी सूचना पर पुलिस टीम विगत कई दिनो से इनकी तलाश मे थी बीती रात्रि मुखविर की सूचना पर पुलिस ने युवको को धर दवोचा। उन्होने बताया कि गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त शनि नगर के लोगो से सम्पर्क कर उन्हेबसटटा लगानें के लिये प्रेरित करता था और उनसे बसूली भी करता था। पुलिस कारवाही के बाद पूरें जनपद मे सटोरियों मे डर का माहौल देखा जा रहा है।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.