भोंगाव। विकासखण्ड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा के पंचायत सचिवालय पर एक संचारी रोग एवं रोकथाम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में ईकेवाईसी के सम्बध में कृषि विभाग द्वारा एक गोष्ठी कर किसानों को जानकारी दे गई।
सहायक विकास अधिकारी कृषि महेश चन्द्र ने बताया कि संचारी रोग के अंतर्गत चूहा छछूँदर से होने बाले रोगों जैसे प्लेग,छछूँदर की लार से बच्चों में बुखार,बाल न उगना आदि भयंकर बीमारी हो जाती है।इस लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है।वन्ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने बाले किसान सम्मान निधि के लिए इकेवाईसी लगबायें व कृषि क्रेडिट कार्ड बनवायें।ताकि कोई आर्थिक परेशानी न हो सके।
छोटे किसानों के लिए यह योजना अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हुई है। बुवाई से ठीक पहले नगदी संकट से जूझने वाले किसानों को इस नगदी से बीज, खाद और अन्य इनपुट की उपलब्धता में सुविधा हो रही है।
इन छोटे किसानों में ज्यादातर सीमान्त हैं,जिनका खेती से पेट भरना मुश्किल है। लेकिन इस योजना के आने के बाद किसान इसका लाभ ले कर काफी खुश हैं।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दो हेक्टेयर खेती वाली जमीन से कम रकबा वाले किसानों को दिए जाने का प्रावधान है। राज्य सरकारें ऐसे किसानों की जोत के साथ उनके बैंक खाते और अन्य ब्यौरा केंद्र सरकार को मुहैया कराती है। उसकी पुष्टि के बाद केन्द्र सरकार ऐसे किसानों के बैंक खातों में सीधे धन जमा करती है। योजना की सफलता में डिजिटल प्रणाली की भूमिका अहम साबित हो रही है।रामोतार सिंह सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है।इस मौके पर दीपक कुमार प्रावधिक सहायक कृषि,ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश स्वर्णकार,अहिवरन सिंह प्रजापति,चाँद मियाँ, अलाउद्दीन मंसूरी,बन्टी शर्मा,रामकिशन राजपूत,जसवंत शाक्य,शिवचरन सिंह राजपूत,प्रशान्त शाक्य,अमर सिंह राजपूत,कनक वर्मा,सनी शाक्य,दिनेश पाल, प्रमोद सक्सेना,शाहवान अली,सविता,लक्ष्मी देवी,रामविलास शाक्य सुखवीर यादव,रघुनन्दन प्रजापति,राधाकृष्ण कठेरिया आदि मौजूद थे।
संचारी रोग नियंत्रण एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि में केवाईसी के सम्बन्ध में सम्पन्न हुई गोष्ठी


