WhatsApp Icon

उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

Sharing Is Caring:


बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) प्रतिभाओं के सम्मान से एक तरफ जहां हम उनकी प्रतिभाओं का सम्मान करते हैं वहीं दूसरी तरफ यह सम्मान अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। रविवार को राजीव गांधी कम्प्यूटर सारक्षरता मिशन एवं राजीव शिक्षण संस्थान मंदा रोड रसड़ा द्वारा आयोजित उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि रमेश सिंह ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने संस्था के निदेशक ममता सिंह, प्रबंधक राजीव सिंह के साथ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने संस्था के होनहार एवं मेधावी 10 छात्र-छात्राएं संदीप कुमार, कु. अंजली, कविता, जूही सिंह, प्रतिभा, राहुल भारती, सिमरन, राहुल आजाद, पूजा चौहान एवं आरती पांडेय को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान से नवाजा।  समारोह को वरिष्ठ शिक्षक गौरीशंकर सिंह, दिनेश यादव, अरशद अली, अर्जुन जायसवाल, संतोष सिंह आदि ने संबोधित किया। इस दौरान छात्र-छात्राआें ने विविध मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में समां बांधा। संचालन गणेश प्रजापति व शैल्जा ने किया।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.