बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) क्षेत्र के कुरेजी पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सायं लगभग 7 बजे अज्ञात वाहन की धक्के से घायल बाइक सवार शिवानंद राम (45) पुत्र स्व. हरिप्रसाद तथा सत्यराम (44) पुत्र स्व. लखीचंद निवासीगण सरदासपुर थाना रसड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें शिवानंद राम ने रविवार की भोर में लगभग 4 बजे वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। शिवानंद राम की मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बाइक सवार शिवानंद राम व सत्यराम किसी रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे कि कुरेजी पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से शिवानंद राम की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन जब तक उन्हें लेकर वाराणसी पहुंचते तब तक उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के बडे भाई प्रेमचंद राम द्वारा पोस्टमार्टम के लिए तहरीर दिये जाने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूट गई है।
सड़क दुर्घटना में घायल हुए अधेड़ युवक की इलाज़ के दौरान मौत


