WhatsApp Icon

सावधान ! कोविड ने जिले में फिर दी ज़बरदस्त दस्तक़ – एनटीपीसी में मिले संक्रमित मरीज़

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर) वैश्विक महामारी कोविड-19 ने एक बार फिर जनपद में पैर पसारने शुरू कर दिया है। बुधवार को जहां रक मरीज़ मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा हुई थी वहीं गुरुवार को एनटीपीसी कालोनी में पांच संक्रमित मरीज़ों के मिलने से हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन सहित स्वास्थ विभाग की टीम जहां संक्रमण को रोकने का अथक प्रयास कर रहा है वहीं आमजनों को बड़ी लापरवाही करते देखा जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को एनटीपीसी टाण्डा के आवासीय कालोनी व सीआईएसएफ कालोनी में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। संक्रमित मरीज़ एसटीपीसी के पंचवटी व सरसवती भवन में भी रहते हैं। दूसरी तरफ बुधवार को बसखारी ब्लाक में एक मरीज़ के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुआ थी जिसका इलाज महामाया मेडिकल कालेज में चल रहा है हालांकि उक्त मरीज़ फैज़ाबाद का निवासी बताया जा रहा है जिसका पैतृक आवास बसखारी क्षेत्र में था। स्वास्थ विभाग उक्त केस को अयोध्या जनपद में ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है। स्वास्थ विभाग के अनुसार जनपद में आधा दर्जन सक्रिय केस हैं जबकि चार संदिग्ध केस भी नज़र आये हैं। संदिग्ध मामला जलालपुर, जहांगीरगंज व कटेहरी का बताया जा रहा है।
एनटीपीसी में मिले पांच संक्रमित मरीजों ने स्थानीय प्रशासन की सक्रियता बढा दिया है। महामारी की तीसरी लहर के आगमन से ही एनटीपीसी प्रशासन ने सेनिटाइजर, मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करना शुरू कर दिया है। पांच संकतामित मरीजों के मिलने से सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी बेचैनी देखी जाने लगी है। सूचना न्यूज़ टीम अपने सभी पाठकों से अपील करती है कि सावधानी बरतें तथा दो गज़ की दूरी के साथ मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें और अतिआवश्यक हो तो ही बाज़ारों में जाएं अन्यथा घरों पर रहें।
बहरहाल गुरुवार को एनटीपीसी कालोनी के पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है इसलिए सभी लोगों को सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.