बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) योगी सरकार अपने गुंडों से हमारी हत्या कराना चाहती है जिससे मै डरने वाला नहीं हूं। जब तक भाजपा का सफाया नहीं कर लूंगा तब तक मैं चैन की नींद नहीं सो सकुंगा। उपर्युक्त बातें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक ओमप्रकाश राजभर ने कही। वह रविवार को श्रीरामलीला मैदान रसड़ा में सुभासपा प्रत्याशी महेंद्र चौहान के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ-साथ रसड़ा में जातिवादी की राजनीति करने वाले वर्तमान विधायक को इस बार जनता धूल चटाने का कार्य करेगी क्यों कि यहां लड़ाई अमीर बनाम गरीब की है। उन्होंने अखिलेश के सीएम बनते ही पूरे प्रदेश में मुफ्त बिजली, पुरानी पेंशन सहित 20 लाख युवाआें को नौकरी देने का कार्य किया जायेगा। जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा युवाआें को गर्मी निलालने का कार्य किया जबकि सुभासपा-सपा के सत्ता में आते ही हम गर्मी नहीं बल्कि नौकरी निकालने का कार्य करेंगे। समारोह को सुभासपा प्रत्याशी महेंद्र चौहान सहित पूर्व विधायक सनातन पांडेय, रामइकबाल सिंह, शिवेंद्र बहादुर सिंह, समर बहादुर सिंह, रामवेश्वर पांडेय, चंद्रशेखर सिंह, विजशयंकर यादव, जावेद अंसारी, सुनील सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन दिनेश राजभर ने किया।
योगी सरकार अपने गुंडों से कराना चाहती है हमारी हत्या: ओमप्रकाश राजभर


