अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सेवायोजन कार्यालय, अम्बेडकरनगर द्वारा 23 मई सोमवार को पूर्वाहन 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला परिसर राजकीय आई०टी०आई० अकबरपुर में आयोजित होगा। उक्त रोजगार मेले में देश व प्रदेश के निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित कंपनियों इस जनपद के बेरोजगार पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को सेवायोजित करने हेतु प्रतिभाग करेंगी। इस मेले में 18 से 40 वर्ष तक आयु के कक्षा 10वीं अथवा 12वी उत्तीर्ण व अन्य उच्चतर योग्यताधारी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in रोजगार मेला आईबी 5494 के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 500 से अधिक विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। मेले में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को कोविड-19 के गाइड लाइन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं मारक का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। मेले में प्रतिभाग करने हेतु कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
सोमवार को आयोजित होने वाले रोजगार मेला में 500 अभ्यर्थियों को दिया जाएगा रोजगार


