बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बसनही गांव की महिला संगीता यादव पुत्री कमलेश यादव का चार दिन बाद भी सुराग नहीं मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशांका को लेकर काफी परेशान हैं। रसड़ा कोतवाली में तहरीर देकर संगीता यादव की माता कांत्नी देवी पत्नी कमलेश यादव ने कहा है कि हमारी पुत्री का विवाह एक वर्ष पूर्व सरदेवा मुस्काबाद थाना हलधरपुर मऊ में हुआ था। वह गत दो माह पूर्व मायके आयी हुई थी कि 26 मई की सुबह 9.30 बजे बसनही स्थित घर से अपने ससुराल जाने के लिए रसड़ा आयी और रसड़ा से ही लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी संगीता यादव का कहीं सुराग नहीं मिलने से पूरा परिवार काफी परेशान है। कांती देवी ने पुलिस से बेटी का पता लगाने की गुहार लगायी है।
रहस्यमय ढंग से लापता हुई नवविवाहिता के परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका


