मैनपुरी-भोगांव। बिगत बर्ष पूर्व पुलवामा मे हुये आंतकी हमले मे शहीद हुये वीर शहीदों की बरसी पर टीम भगत सिंह के सदस्यो ने नगर के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देकर शहीदो को नमन किया। सोमवार कों पुलवामा हमले की बरसीं पर टीम भगत सिंह के सदस्य शहीद स्मारक पहुचे और शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि बीर शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है देश के बीर जवानो ने हमेशा खुद का जीवन देश के लिये न्यौछार कर दिया है और देश की रक्षा की है। इस मौके पर शिवम कश्यप, अभिषेक शाक्य, शहनवान, आदिल, हर्ष यादव, सजर हुसैन, दीपक यादव, लालू यादव, ऋषि यादव, अकिंत शाक्य, कु0 आदिल, हरिओम यादव, शिवा कठेरिया,
निशान्त यादव, सोनू, कमल प्रजापति, करन कश्यप आदि मौजूद थे।
पुलवामा हमले के शहीदों को युवाओं ने किया याद – श्रद्धांजलि


