WhatsApp Icon

बहुचर्चित पीपीएल क्रिकेट का फाइनल मैच सम्पन्न, ब्लॉसम फील्ड ने ई स्कूटी पर किया कब्ज़ा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पीपीएल सीजन-12 का बहुचर्चित फाइनल मैच आशिकी-11 व ब्लॉसम फील्ड के बीच फाइनल मैच सोमवार को ईदगाह मैदान पुन्थर में खेला गया जिसमें ब्लॉसम फील्ड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ई-स्कूटी पर अपना कब्जा जमा लिया।

ब्लॉसम फील्ड ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का फैसला लिया। आशिकी एलेवन ने बैटिंग करते हुए 07 ओवर में 45 रनों के लक्ष्य रखा जिसको ब्लॉसम फील्ड ने बड़ी ही आसानी से पूरा कर विजेय ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, विशिष्ट अथिति सैय्यद फुरकान अहमद, आलम खान व राजन खान का पीपीएल द्वारा स्वागत किया गया।

टाण्डा कोतवाल श्री रघुवंशी ने विजेयता ब्लॉसम फील्ड टीम के कप्तान मोनिस सिद्दीकी को विजेय ट्रॉफी के साथ ई-स्कूटी की चाभी भेंट की गई।

विजेयता टीम को पुन्थर प्रधान पति ज़ुबैर सिद्दीकी लालू के द्वारा पांच हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत दिया गया। पीपीएल सीजन-12 के दौरान जहां सैय्यद दानिश, नासिर व आकिब ने अम्पायरिंग किया वहीं अदीब सिद्दीकी द्वारा शानदार ढंग से कमेंट्री की गई।

पीपीएल सीजन 12 में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था जिसके फाइनल मैच के उपरांत मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज़ मो. मुतब्बिर को पुरस्कृत किया गया। रनर टीम आशिकी एलेवन सकरवाल को ट्राफी व रेंजर साइकिल भेंट की गई।

अन्य खबर

इलाज़ के दौरान प्रसूता की मौत से हंगामा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल जीर्णोद्धार में आम जन मानस का सहयोग सराहनीय: सतीश शर्मा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुआ विभन्न कार्यक्रम, जानिए कहां कैसे मनाया गया दिवस

error: Content is protected !!