बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) सच्चे मन से सेवा ही परमात्मा की सच्ची आराधना है और ऐसी ही सेवा का संकल्प चिकित्सालयों में रोगियों की सेवा में रत नर्स एवं सेविकाएं लेती हैं जो पूर्ण निष्ठा से आजीवन मानवता की सेवा करती हैं। उनकी सेवाएं निश्चित रूप से सतुत्य है।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर को बाबा रामदल सूरजदेव ग्रुप आफ कालेज पकइवनार-रसड़ा में आयोजित समारोह एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली नर्स प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र बहादुर सिंह ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने प्राचार्य प्रो. मेघा जैन के साथ आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष केक काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान नर्सिंग संकाय की छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से नर्सों के महत्व को रेखांकित कर सभी को भाव विह्वल कर दिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता अंजली ने प्रथम, रंजना गुप्ता ने द्वितीय तथा आशू ने तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शिवेंद्र बहादुर सिंह ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रबंधक मृगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि डाक्टरों के साथ रोगियों के इलाज में नर्सों का अमूल्य योगदान होता है इसका प्रत्यक्ष रूप दुनिया ने कोविड काल के दौरान देखा है। यह एक विडम्बना ही है कि हम लोग डाक्टरों को स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं जबकि मरीजों की सेवा व जांच आदि में नर्सों का योगदान को कमतर नहीं आंका जा सकता।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में नर्स प्रशिक्षणार्थियों को किया गया सम्मानित


